рд░рд╡िрд╡ाрд░, 8 рдЬрдирд╡рд░ी 2017

New

🌍🌍 *सामान्य ज्ञान ग्रुप* 🌍🌍

🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🌞 *क्विज प्रश्नोतरी-941*🌞
     *प्राचीन भारतीय इतिहास-*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
        🙇🏻 *परिणाम* 🙇🏻

*Q.1 शिवाजी के राष्ट्र ने उनके बाद सबसे बड़े व्यक्तित्व बाजीराव प्रथम को जन्म दिया पर उनके जीवन की सबसे बड़ी विफलता थी-?*
(A) निजाम के विरुद्ध उनका अभियान
(B) उनके द्वारा मस्तानी से विवाह
(C) मराठा मंडल के संघराज्य का सद्भाव पूर्ण सहयोग प्राप्त करने में उनकी विफलता✔
(D)  उत्तर में मराठा राज्य का विस्तार

*Q.2 किसने कहा था 'हमें इस जर्जर वृक्ष के तने पर आक्रमण करना चाहिए शाखाऐ' तो स्वयं ही गिर जाएगी-?*
(A) शिवाजी ने मुगल साम्राज्य के लिए
(B) बाजीराव प्रथम पेशवा ने मुगल साम्राज्य के लिए✔
(C)  औरंगजेब ने दक्षिण के राज्यों के लिए
(D) क्लाइव ने बंगाल के नवाब के लिए

*Q3. शिवाजी के प्रशासन में अष्टप्रधान नामक आठ मंत्री होते थे जो राजा को परामर्श देते थे इनमें में से कौन-सा युग्म असंगत हैं-?*
(A) पेशवा ,अमात्य अथवा मजूमदार
(B) हवलदार,सबनीस✔
(C) मंत्री अथवा वाकियानवीस, सचिव या शुरू नवीश
(D) दरबार या सुमंत, सेनापती अथवा सर-ए-नौबत
(E) पण्डित राव या सदर मुहतसिब,न्यायाधीश

*Q.4 शिवाजी प्रशासन में विदेश मंत्री था*-??*
(A) शुरूनवीस
(B) अमात्य
(C) पेशवा
(D) दबीर या सुमन्त✔

विशेष :- 👉�शुरूनवीस=यह राजकीय पत्र व्यवहार का कार्य देखता था
👉�अमात्य=यह वित्त मंत्री था
👉� पेशवा = इसका कार्य संपूर्ण राज्य के शासन की देखभाल करना था यह प्रधानमंत्री होता था

*Q.5 शिवाजी के प्रशासन में अष्टप्रधान में कौनसा उनके कार्य के साथ असंगत है*-??
(A) पंडितराव या सदर मुहतसिब= यह धार्मिक कार्यो व अनुदानों की देख-रेख करता था
(B) न्यायाधीश = यह राजा के बाद मुख्य न्यायाधीश होता था
(C) सर-ए-नौबत= सेना की भर्ती, संगठन व सेना में अनुशासन बनाए रखना
(D) मंत्री या वाकयानीस = महलों की चौकीदारी का प्रशासन✔
(E) इनमें से कोई नहीं
 
विशेष :- 👉� मंत्री या वाकयानवीस = यह राज्य की दैनिक गतिविधियों को लिपिबद्ध करता था 👉�राजा के जीवन की सुरक्षा की देखभाल करता था
👉�और यह जासूसी विभाग का अध्यक्ष भी था

*Q.6 शिवाजी के प्रशासन के अंतर्गत 'सरनोबत' क्या था-??*
(A) ग्राम मुखिया
(B) पत्र व्यवहार हेतु कलर्क
(C) पैदल सेना अधिकारी✔
(D) राजस्व अभिलेखों का अनुरक्षक

*Q.7 मराठों के अंतर्गत गांव में भू-राजस्व वसूलने का जिम्मा निम्न में से किसका था ?*
(A) पटेल ✔
(B) कुलकर्णी
(C) मिरसादार
(D) सिलाहदार

*Q.8 शिवाजी सैन्य व्यवस्था में किले महत्वपूर्ण थे तथा किलों में तीन अधिकारी होते थे इनमें से कौन-सा उनमें शामिल नहीं था -?*
(A) हवलदार
(B) सर-ए-नौबत
(C) सिलेदार✔
(D) सबनीस हवलदार

विशेष :- 👉�सिलेदार-वे सैनिक जो घोड़े व अस्त्र स्वयं लेते थे
👉� बरगीर- जिन्है राज्य की ओर से घोड़े व अस्त्र दिए जाते थे

*Q.9 शिवाजी प्रशासन में 'चौथ' क्या था-?*
(A) यदुनाथ सरकार के अनुसार चौथ मराठा आक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के बदले वसूला जाने वाला कर
(B) सरदेसाई के अनुसार चौथ विजित क्षेत्रों से वसूल किए जाने वाला कर
(C) चोथ विजित राज्यों में उपज के एक चोथाई के रूप में वसूल किए जाने वाला कर
(D) उपयुक्त सभी✔

विशेष :- इतिहासकारो के इस बारे मे अलग अलग मत है

*Q.10 "सरदेशमुखी" था-??*
(A) आय के 10% के रूप में कर✔
(B) आय के 20% के रूप मे कर
(C) आय के 25% के रूप मे कर
(D) आय के 5% के रूप मे कर

*Q.11 वह मराठा विरांगना जिसने मराठा शक्ति को मुगलों के आक्रमण से बचाया था-?*
(A) मस्तानी
(B) पार्वतीबाई
(C) ताराबाई✔
(D) तुलसी बाई

*Q.12 शिवाजी की मृत्यु के पश्चात कौन शासक बना *--??*
(A) राजाराम
(B) बालाजी बाजीराव
(C) शूजो जी
(D) शंभाजी✔

*Q.13 कथन (A) शिवाजी में अधिकतर मलिक अंबर द्वारा स्थापित भू-राजस्व प्रणाली का अनुसरण किया-?*

*कारण (R) वह राजस्व वसूली की छोटे जिलों के बिचौलिए अधिकारियों के माध्यम से प्रथा को समाप्त करना चाहता था*

कूट

(A) कथन A और कारण R दोनो सही है तथा R,    A का सही स्पष्टीकरण है
(B) कथन A  और कारण  R दोनो सही है तथा   R , A का सही स्पष्टीकरण नही है✔
(C) कथन A सही है,किन्तु कारण R गलत है
(D) कथन A गलत है,किन्तु  R सही है

*Q.14 "मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टा" कहलाता है -*?*
(A) राजाराम व सैय्यद बन्धुओ के बीच हुई मराठा-मुगल सन्धि को
(B) बालाजी विश्वनाथ व हुसैन अली के मध्य हुई सन्धि को✔
(C) शिवाजी और औरगंजैब के मध्य हुई सन्धि को
(D) बाजीराव प्रथम व औरगंजैब के मध्य हुई सन्धि को

विशेष:- 👉�इस मुगल-मराठा संधि को मुगल बादशाह *रफीउद्दरजात* ने मान्यता दी..
👉�यह *दिल्ली की संधि*भी कहलाती है
👉�इतिहासकार *रिचर्ड टेम्पेल* ने *1719* की इस मराठा मुगल संधि को *'मराठा साम्राज्य का मैग्नाकार्टा'* कहां है

*Q.15 मराठा राज्य के 'द्वितीय संस्थापक' के रूप मे कौन प्रसिद्ध थे-*
(A) बालाजी विश्वनाथ
(B) बाजीराव प्रथम✔
(C) राजाराम
(D) शम्भाजी

विशेष :-  बालाजी विश्वनाथ की सबसे बड़ी उपलब्धि यह थी कि उन्होंने मराठा राज्य संघ का गठन किया वे मराठा राज्य के 'द्वितीय संस्थापक रूप में' प्रसिद्ध होते हैं

🙏🙏🙏🌹🌹🌹🙏🙏


рдХोрдИ рдЯिрдк्рдкрдгी рдирд╣ीं:

рдПрдХ рдЯिрдк्рдкрдгी рднेрдЬें